Wednesday, December 3, 2014

कलियों की नगरी







कलियों  की नगरी  में 
भवरों को उलझते देखा 
नादान थे सब के सब 
जिन्हें ख़ुशबू को समझते देखा