सूरज ने किया जब आकार भोर
चिड़ियों ने किया तब जमकर शोर
पंख फ़ैलाने लगे सब ताबतोड़
उड़ने की देखो लगने वाली है होड़
अब शुरु होगी इनकी आसमानी दौड़
आम की एक आम भागदौड़
सब एकसाथ जा रहे हैं
जैसे आसमान में छाता है घट्टा घंघोरे
सब जा रहे है भोजन खोजने इस ओर से दूसरी छोर
आगे जाकर आया मोड़
सब नीचे उतारे तब अपनी पंखों को जोड़
और करने लगे अपने चारे की खोज
यहीं काम तो ये करते हैं ये रोज
चिड़ियों की पूरी फौज
आपस में कर रही थी मौज
तभी अहिस्ता-अहिस्ता ई शाम
तब तक सबने पूरी कर ली थी चारा खोजने का काम
और पंक्तिवद तैयार थे
उड़ चलने को पेड़ों पे बशे अपने ग्राम
चिड़ियों ने किया तब जमकर शोर
पंख फ़ैलाने लगे सब ताबतोड़
उड़ने की देखो लगने वाली है होड़
अब शुरु होगी इनकी आसमानी दौड़
आम की एक आम भागदौड़
सब एकसाथ जा रहे हैं
जैसे आसमान में छाता है घट्टा घंघोरे
सब जा रहे है भोजन खोजने इस ओर से दूसरी छोर
आगे जाकर आया मोड़
सब नीचे उतारे तब अपनी पंखों को जोड़
और करने लगे अपने चारे की खोज
यहीं काम तो ये करते हैं ये रोज
चिड़ियों की पूरी फौज
आपस में कर रही थी मौज
तभी अहिस्ता-अहिस्ता ई शाम
तब तक सबने पूरी कर ली थी चारा खोजने का काम
और पंक्तिवद तैयार थे
उड़ चलने को पेड़ों पे बशे अपने ग्राम