मूंगफली के जाड़ों में लाल दाने डाले गये,
गजब का मेहनत था मेहनती किसान का,
धरती के बच्चे, धरती द्वारा संभाले गये,
मूंगफली के जाड़ों में लाल दाने डाले गये,
सूरज,मिट्टी,हवा और पानी से पाले गये,
सब लेंगे अब मज़ा प्रकृति के दान का ,
मूंगफली के जाड़ों में लाल दाने डाले गये,
गजब का मेहनत था मेहनती किसान का,