ये कचरे किनारे का बच्चा किसका है ?
जिंदगी से लड़ रहा है ये घड़ा कच्चा किसका है ?
मासूम है, अपने काम में मगन है ,
खुद में खोया हुआ है ,शायद पेट में अगन है,
अपने कर्म से बोल रहा ,ये सच्चा किसका है ,
ये कचरे किनारे का बच्चा किसका है ?
जिंदगी से लड़ रहा है ये घड़ा कच्चा किसका है ?