पौधों के बिछाये रंगीन सोफे पे
तितलियाँ आराम कर रही है ,
सुबह का सर्द सुहाना मौसम है ,
पराग चोर मधुमखियाँ काम कर रही है,
प्रकृति का अनोखा रूप रोज का,
प्रकृति सब कुछ सरेआम कर रही है
तितलियाँ आराम कर रही है ,
सुबह का सर्द सुहाना मौसम है ,
पराग चोर मधुमखियाँ काम कर रही है,
प्रकृति का अनोखा रूप रोज का,
प्रकृति सब कुछ सरेआम कर रही है