Friday, November 14, 2014

भूरा आकाश

बादलों से भरा फिर पूरा आकाश ,
शहर के ऊपर देखो भूरा आकाश,
दिन आया है, रोशनी आयी है ,
फिर भी चमक से अधूरा आकाश  ,

बादलों से भरा फिर पूरा आकाश,
शहर के ऊपर देखो भूरा आकाश ,
तेज गर्जन कर रहा है बारिश संग ,
किसने गुस्से से है घूरा आकाश