Sunday, November 16, 2014

खेत सजाने आये हैं


हरे हरे खेतों में पीले फूल खेत सजाने आये हैं,
सरसों के सरों पे छोटे छोटे दाने आये हैं,
किसान ने बहुत कड़ी मेहनत की थी कभी,
प्रकृति के पुष्प उसको उसका फल दिलाने आये हैं