इंतजार में बैठा किसान गांव में ,
की कब आयेगी ये सुखी धरती ,
मेघों के वो मतवाली छांव में,
अभी तक इन्द्रदेव खुश नही हुए ,
सवाल पूछ रहा है आज ,
इंतजार में बैठा किसान गांव में ,
क्यों नही आया पानी का बादल,
किसने डाली जंजीर उसके पांव में ,
की कब आयेगी ये सुखी धरती ,
मेघों के वो मतवाली छांव में,
अभी तक इन्द्रदेव खुश नही हुए ,
सवाल पूछ रहा है आज ,
इंतजार में बैठा किसान गांव में ,
क्यों नही आया पानी का बादल,
किसने डाली जंजीर उसके पांव में ,