हवा में भाप बनकर उड़ रही है
बिना कहे नाक से जुड़ रही है
आह ! कितनी अच्छी है ख़ुशबू
कहीं तो ,प्याले में महक रही है
इलायची की छुई हुई चाय
सुबह की ताजगी लिए
है ,जैसे कोई मेरे पास लिए
आह ! सुगंध से भर गया कमरा
कहीं तो ,प्याले में महक रही है
इलायची की छुई हुई चाय
बिना कहे नाक से जुड़ रही है
आह ! कितनी अच्छी है ख़ुशबू
कहीं तो ,प्याले में महक रही है
इलायची की छुई हुई चाय
सुबह की ताजगी लिए
है ,जैसे कोई मेरे पास लिए
आह ! सुगंध से भर गया कमरा
कहीं तो ,प्याले में महक रही है
इलायची की छुई हुई चाय