पुस्तक कॉपी लादे लादे जाते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे आते थे
पढाई की पवित्र काम से पहले
रोजाना प्रार्थना हमलोग गाते थे
जोर से पढ़ते ,चीखते चिल्लाते थे
सफ़ेद पन्नो को स्याही खिलते थे
वो स्लेट बनी टेढ़ी - मेढ़ी लकीरें
सब मिलकर एक शब्द बन जाते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे जाते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे आते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे आते थे
पढाई की पवित्र काम से पहले
रोजाना प्रार्थना हमलोग गाते थे
जोर से पढ़ते ,चीखते चिल्लाते थे
सफ़ेद पन्नो को स्याही खिलते थे
वो स्लेट बनी टेढ़ी - मेढ़ी लकीरें
सब मिलकर एक शब्द बन जाते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे जाते थे
पुस्तक कॉपी लादे लादे आते थे