कुछ काला ,कुछ सफ़ेद
कुछ भूरा इसका अंग
भगवान की पतंग
नभ में हवाओं के संग
बिना किसी डोर की
जैसे पंख मोर की
भगवान की पतंग
नभ में हवाओं के संग
हवाओं के साथ खेल
हवाओं से है इनका मेल
भगवान की पतंग
नभ में हवाओं के संग
कुछ छोटा कुछ बड़ा दल
पानी वाले सारे बादल
यहीं है भगवान की पतंग
देखो ,उन हवाओं के संग