Monday, July 28, 2014

पटुए की कटी शरीर

पटुए की कटी शरीर नदी में डुबाई गयी 
सन निकलने की खातिर वो लायी गयी 
खेत में वो लहलहा रही थी सावन में 
भादो में किसानो द्वारा सड़ायी गयी 

पटुए की कटी शरीर नदी में डुबाई गयी
भरी भरकम डंडों से वो दबायी गयी 
धरा पे झूम रही थी हवाओं संग 
जब वो काटकर नदी में लायी गयी 

पटुए की कटी शरीर नदी में डुबाई गयी
जब सड़ गयी तो उपर लायी गयी 
उसके तन से उजले कपड़े निकाले गये 
और एक सफ़ेद छड़ी बनायीं गयी