Saturday, November 9, 2013

कुँवारा कैमरा

फोटोग्राफरों का वो यारा बहुत दुलारा कैमरा
खाशकर बालिकाओं के लिए है जो प्यारा कैमरा
नाम दिलाकर अपने बहुत से उपभोक्ताओं को
कोई वाहवाही नही लेता है वो बेचारा कैमरा
हसीनाओं को बहुत बार आँख मरता है
पर नही है कोई आवारा कैमरा
सुंदरियों को अपनी मेमोरी में रखता है
भले ही आजीवन रहता है कुँवारा कैमरा
अनगिनत लोग फोटो को लाइक करते हैं
कोई पूछता नही कैसा है तुम्हारा कैमरा