फोटोग्राफरों का वो यारा बहुत दुलारा कैमरा
खाशकर बालिकाओं के लिए है जो प्यारा कैमरा
नाम दिलाकर अपने बहुत से उपभोक्ताओं को
कोई वाहवाही नही लेता है वो बेचारा कैमरा
हसीनाओं को बहुत बार आँख मरता है
पर नही है कोई आवारा कैमरा
सुंदरियों को अपनी मेमोरी में रखता है
भले ही आजीवन रहता है कुँवारा कैमरा
अनगिनत लोग फोटो को लाइक करते हैं
कोई पूछता नही कैसा है तुम्हारा कैमरा
खाशकर बालिकाओं के लिए है जो प्यारा कैमरा
नाम दिलाकर अपने बहुत से उपभोक्ताओं को
कोई वाहवाही नही लेता है वो बेचारा कैमरा
हसीनाओं को बहुत बार आँख मरता है
पर नही है कोई आवारा कैमरा
सुंदरियों को अपनी मेमोरी में रखता है
भले ही आजीवन रहता है कुँवारा कैमरा
अनगिनत लोग फोटो को लाइक करते हैं
कोई पूछता नही कैसा है तुम्हारा कैमरा