कोई आज तो कोई कल चला जायेगा
तू हँसकर हमें रुला जायेगा
अफ़सोस तो बहुत होगा तुझे
लेकिन चाहकर भी सुन्दर सुन्दर गालियाँ खा न पायेगा
जब भी याद आयेगी मेरी
तू फोन अपना उठाएगा
फिर sorry bhai बाद में काल करता हूँ
कहकर घर के लिये सब्जी लेने चला जायेगा
तू हँसकर हमें रुला जायेगा
अफ़सोस तो बहुत होगा तुझे
लेकिन चाहकर भी सुन्दर सुन्दर गालियाँ खा न पायेगा
जब भी याद आयेगी मेरी
तू फोन अपना उठाएगा
फिर sorry bhai बाद में काल करता हूँ
कहकर घर के लिये सब्जी लेने चला जायेगा