Saturday, November 16, 2013

सुन्दर सुन्दर गालियाँ

कोई आज तो कोई कल चला जायेगा
तू हँसकर हमें रुला जायेगा
अफ़सोस तो बहुत होगा तुझे
लेकिन चाहकर भी सुन्दर सुन्दर गालियाँ खा न पायेगा
जब भी याद आयेगी मेरी
तू फोन अपना उठाएगा
फिर sorry bhai बाद में काल करता हूँ 
कहकर घर के लिये सब्जी लेने चला जायेगा