Sunday, June 28, 2015

पेड़ के पैर

धरती ने पकड़ रखें हैं पेड़ के पैर 
जाना चाहे तो भी नही जा सकता 
करने वो कहीं की सुहानी सैर 
धरती ने पकड़ रखें हैं पेड़ के पैर 
ये कैसी दोस्ती ये कैसी बैर 
निकलना मुश्किल है अब लगता 
धरती ने पकड़ रखें हैं पेड़ के पैर 
जाना चाहे तो भी नही जा सकता