Wednesday, June 10, 2015

"आप" क्या होगा

कोई बागी निकलता है 
कोई दागी निकलता है 
ये "आप" की है राजनीति 
जहाँ बस दिखावा चलता है 

किसी की डिग्री फर्जी है 
कोई करता मनमर्जी है 
जनता को बस बकवाश दिया 
ये "आप"की  कैसी खुदगर्जी है