Thursday, March 27, 2014

वृद्धाश्रम पुरानी किताबों का



दुनिया ने इन्हें भुला दिया है
वृद्धाश्रम में लाकर सुला दिया है
कभी जो हाँथों में रहती थी 
आज उसको  धुल खिला दिया है 

दुनिया ने इन्हें भुला दिया है
वृद्धाश्रम में लाकर सुला दिया है
इनकी अब उम्र नही की टेबल की बने शोभा 
इसलिए इनको इनका स्थान दिला दिया है 


दुनिया ने इन्हें भुला दिया है
वृद्धाश्रम में लाकर सुला दिया है
पुरानी में इन्हे छोड़ आये तुम 
वक़्त ने इन्हे बूढ़े दोस्तों से मिला दिया है