Sunday, August 10, 2014

प्याज की पुष्पछत्र

ढेर सारी पुष्प से लदी खेत में 
मधुमक्खीयों की भुनभुनाहट 
उजले सफ़ेद फूल क्षेत्र को देख 
किसान बड़ा ही खुश हो रहा था 

हरी-हरी तना पे गुलदस्ता भेंट में 
बीज के आने की एक आहट 
प्याज की गोल पुष्पछत्र को देख 
किसान बड़ा ही खुश हो रहा था