Saturday, February 28, 2015

मधुवन में सहेलियाँ


मधुवन में सहेलियाँ इतराती हुई 
अपना - अपना रंग दिखाती हुई 
सब आनंद उठा रहे है सुबह का 
कोई गाती कोई गुनगुनाती हुई 

मधुवन में सहेलियाँ इतराती हुई 
एक साथ सब नज़र आती हुई 
सभी सुन्दर सुन्दर लग रही हैं 
एक दुसरे का साथ निभाती हुई 

मधुवन में सहेलियाँ इतराती हुई
दूर जाती और पास आती हुई 
प्रकृति भी ले रही होगी आनंद 
अच्छी लग रही है साथ सरमाती हुई