Thursday, March 5, 2015

सुबह ने कलियों को है रंग लगायी



रंगीन तितलियाँ खुश नज़र आयी 
भवरे और मधुमखियाँ बाग में आये 
गाकर सबको दी होली की बधाई 
लाल,नीले और पीले फूल खिले 
सुबह ने कलियों को है रंग लगायी