Thursday, February 5, 2015

नन्हे बच्चे आसमान

एक दूसरे को झेलने आये है 
हर रोज की तरह फिर से 
अँधेरी रात को खेलने आये हैं 
नन्हे बच्चे आसमान के 

देखो जगमगाते तारे हैं 
आपस में मौज कर रहे 
देखो वो बहुत सारे हैं 
नन्हे बच्चे आसमान के