Friday, January 9, 2015

छोटा लकड़हारा


वो देखो छोटा लकड़हारा 
बना रहा है पेड़ पे एक घर 
बहुत मेहनत कर रहा बेचारा 
वो देखो छोटा लकड़हारा 
कितना नन्हा कितना प्यारा 
सीखो कुछ करना हो अगर 
वो देखो छोटा लकड़हारा 
बना रहा है पेड़ पे एक घर