दुनिया ने है सबसे सवाल पूछा
भारत से अब आगे आयेगा कौन
गाँधी सुभाष भगत आजाद
अब महान बन दिखलायेगा कौन
कई वीरों ने है वीरगती पायी
अब सीमा पर लड़ने आयेगा कौन
दुनिया ने है सबसे सवाल पूछा
भारत से अब आगे आयेगा कौन
लता और रफ़ी के सुन्दर स्वर
अब सरगम सजायेग कौन
सचिन ने सन्यास लिया
अब तेंदुलकर जैसा बनेगा कौन
दुनिया ने है सबसे सवाल पूछा
भारत से अब आगे आयेगा कौन
बहुत धनी ये हमारी धरती
बोलो अब हल चलाएगा कौन
कितना सुरीला था वो सितार
रवि शंकर बन उसे बजायेग कौन
दुनिया ने है सबसे सवाल पूछा
भारत से अब आगे आयेगा कौन
हॉकी का है अब मैदान खाली
ध्यानचंद की छवि लायेगा कौन
हिन्द राष्ट्र में हम गर्व से रहेंगे
बोलो ये तिरंगा फहरायेगा कौन?
दुनिया ने है सबसे सवाल पूछा
भारत से अब आगे आयेगा कौन