खेती जानते तक नहीं farमर farमर चिल्लाते हैं
मेरे लिये दुःख उनको कुछ होता नही
बस घडियाली आँसू आँखों से दिखाते हैं
हमको वो क्या जाने जो बस वोट माँगने आते हैं
खेती जानते तक नहीं farमर farमर चिल्लाते हैं
खिलवाते हो महँगे साग सब्जियाँ शहर को
व्यापारियों से मेरा पैसा कब दिलवाओगे
अबकी बार जो झूठे वादे लेकर मेरे गाँव आये
भर पेट फटे जूते खाकर जाओगे
खेती जानते तक नहीं farमर farमर चिल्लाते हैं
देश का सारा पैसे खाते बस नोटों की फसल उगाते है
मेरी जब जब बात चलती है
बूढ़े और जवान सह्ज़ादे एक दूसरे को गाली दे जाते हैं
खेती जानते तक नहीं farमर farमर चिल्लाते हैं