Friday, January 3, 2014

चीता सिगरेट की

गंध से भरा धुआँ उड़ रहा है
देखो ये चीता सिगरेट की है
तेरी शरीर की ओर तेजी
बढ़ती कदम मौत के चपेट की है

गंध से भरा धुआँ उड़ रहा है
देखो ये चीता सिगरेट की है
पीने का एक बुरा शौक
ना की जरुरत ये पेट की है

गंध से भरा धुआँ उड़ रहा है
देखो ये चीता सिगरेट की है
अब तो संभल जाओ
कितनो जानो को इसने  लपेट ली है

गंध से भरा धुआँ उड़ रहा है
देखो ये चीता सिगरेट की है
छोड़ दो ये मौत का खेल
नही तो हमसब देखेंगे
एक जीवन इसने फिर समेट ली है