Saturday, October 29, 2022

छठ की यादें

कदू और अरवा भात से नहाय खाय 

गुर के खीर से लोहंडा मनाते हैं 

साथ में चावल के सादा पिट्ठा

प्रसाद के लिए "ठेकुआ" बनाते हैं 

प्रदेश या विदेश में बिहारी !

जहाँ भी हो साथ छठ या छठ की यादें लाते हैं

Sunday, September 18, 2022

जितिया

पहले भी मनाती थीं और फिर मनाएगी । 
भोरे-भोरे मैया मरुआ के रोटी बनाएगी। 
आज भूखेपेट सोयी होगी बिना पानी पिये । 
कल सुबह वो खुदको जल्दी जगायेगी । 

पहले की तरह इस बारी भी मनाएगी । 
झिंगनी की तरकारी भी बनाएगी। 
बेटों के लिए कुस्सी केराव निगलने, 
कल सुबह वो खुदको जल्दी जगायेगी । 

पर्व का नाम वो जितिया बतायेगी । 
भोरे-भोरे मैया नोनी और पोई साग बनाएगी। 
भात साथ कल क़ंदा का सब्ज़ी पकाने, 
कल सुबह वो खुदको जल्दी जगायेगी ।