Saturday, February 17, 2018

फ़सल की फुलवाड़ी

हवा और धूप की यारी 
पक्षी मुफ़्त में करती सवारी 
ये देहात, ये बस्ती की बात 
सफ़ेद कुहरा का पड़ाव 
उलझी पुआल का अलाव 
ये देहात, ये बस्ती की बात 
तार पे बैठी राम चिरैया का दाँव 
फ़सल की फुलवाड़ी का गावँ
सरसों के पौधों पे बैठा कोतवाल 
नदी में नीलगाय की बेख़ौफ़ चाल 
ये देहात, ये बस्ती की बात 
कोयल की ये लूका-छुपी 
सुबह का कावँ-कावँ शाम की चुपी
ये देहात, ये बस्ती की बात  

HIndi word Meaning:
राम चिरैया=kingfisher 
कोतवाल=black drongo