चुनाव आया ,आयी चोरों की नई टोली
लेकर धोखे और दिखावट भरी बोली
कहते हैं ,काम करेंगे ,..काम करेंगे
कहार बन उठाएंगे बस पैसों की डोली
चुनाव आया ,आयी चोरों की नई टोली
आज सबके सामने फैला रहे हैं झोली
वक़्त आयेगा ,जरुर एक दिन आयेगा
जब इन्ही हाँथों में होगी तमंचा गोली
चुनाव आया ,आयी चोरों की नई टोली
आजकल जाते हैं गरीबों की खोली खोली
वक़्त आयेगा ,जब इनका वक़्त आयेगा
दिवाली के दिन खेलेंगे खून की होली
लेकर धोखे और दिखावट भरी बोली
कहते हैं ,काम करेंगे ,..काम करेंगे
कहार बन उठाएंगे बस पैसों की डोली
चुनाव आया ,आयी चोरों की नई टोली
आज सबके सामने फैला रहे हैं झोली
वक़्त आयेगा ,जरुर एक दिन आयेगा
जब इन्ही हाँथों में होगी तमंचा गोली
चुनाव आया ,आयी चोरों की नई टोली
आजकल जाते हैं गरीबों की खोली खोली
वक़्त आयेगा ,जब इनका वक़्त आयेगा
दिवाली के दिन खेलेंगे खून की होली